भारतीय सेना ने अब बैन किए 89 मोबाइल एप्प, कहा जल्दी इन्हें कर दें अपने फोन से डिलीट

मोबाइल एप्लिकेशंस बैन करने मे इस वक्त भारत सरकार ने जो सख्ती दिखाई वो बताती है कि सुरक्षा क मुद्दा कितना अहम और किस तरह से ये मोबाइल एप्लिकेशंस बेंन करना जरूरी था और इनसे कितने बड़े खतरे थे। भारत सरकार पहले ही 59 मोबाइल एप्लिकेशंस बैन कर चुकी है इसी बीच अब भारतीय सेना ने एक बड़ा और अहम फैसला किया है।

सेना का सख्त कदम

भारतीय सेना ने अब बैन किए 89 मोबाइल एप्प, कहा जल्दी इन्हें कर दें अपने फोन से डिलीट

दरअसल, भारतीय सेना ने 89 मोबाइल बैन कर दिए हैं। सेना ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बैन में शामिल सभी ऐप को तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटा दें। सेना ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वेब ब्राउजर, कंटेंट शेयरिंग, गेमिंग आदि पर ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें फेसबुक (Facebook), टिकटॉक, ट्रूकॉलर इंस्टाग्राम (Instagram), यूसी ब्राउजर, PUBG आदि शामिल हैं।

कौन से हैं ये एप्लिकेशंस

भारतीय सेना द्वारा जो मोबाइल एप्लिकेशंस बैन की गई हैं उनमें गेमिंग, सोशल मीडिया कनवीनियंस, म्युजिक, और एंटरटेनमेंट की कई एप्लिकेशंस शामिल हैं।

जो इस प्रकार हैं-

वीडियो होस्टिंग: टिक-टॉक, लाइकी, समोसा, क्वाली

वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग: लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो
यूटिलिटी ऐप: कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर

ऑनलाइन बुक रीडिंग: प्रतिलिपि, वोकल
हेल्थ ऐप: हील ऑफ वाई

लाइफस्टाइल ऐप: पॉपएक्सो
नॉलेज ऐप: वोकल

म्यूजिक ऐप्स: हंगामा, सांग्स.पीके
ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग: येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राइवेट ब्लॉग्स

कंटेंट शेयरिंग: शेयर इट, जेंडर, जाप्या
वेब ब्राउजर: यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म: वी चैट, क्यूक्यू, किक, आऊ वो, निम्बज, हेलो, क्यू जोन, शेयर चैट, वाइबर, लाइन, आईएमओ, स्नो, टो टॉक, हाइक

आपको बता दें कि ऐसे ही सेना ने लिस्ट जारी की है जिसमें 89 मोबाइल एप्लीकेशंस बैन किए गए हैं। जिनका उसके कर्मचारी और विभाग के लोग उपयोग नहीं कर सकते हैं जिनमें अधिकतम चाइनीज ऐप हैं जो भारत का डेटा चीन पहुंचाती हैं।

 

 

 

ये भी पढ़े:

अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी ने उठाया उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस पर सवाल |

बड़े नामों को बचाने के लिए क्या पुलिस ने किया विकास दुबे का फेक एनकाउंटर |

24 घंटे में आए 25 हजार से ज्यादा मामले, यूपी में घोषित लॉकडाउन |

शुक्रवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय,जानिए आज का राशिफल |

विकास दुबे के आत्मसमर्पण से एनकाउंटर का पूरा घटनाक्रम |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *