नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे वक्त से चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को दे रहे हैं वह हर दिन अपने यूट्यूब के वीडियो टि्वटर और सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों से मोदी सरकार पर हमला बोलते हैं। उन्होंने एक बार फिर चीन के भारतीय सीमा में दाखिल होने को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
सरकार बोलती है झूठ
राहुल गांधी ने चीन के लद्दाख में घुसने को लेकर कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है जिससे मेरा खून खौल रहा है और मैं परेशान हूं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चीन के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोलती है। राहुल गांधी ने अपनी राजनीतिक कैरियर को लेकर कहा कि चाहे मेरा राजनीतिक कैरियर बर्बाद हो जाए लेकिन मैं सच ही बोलूंगा।
गुस्से में खौला खून
दरअसल हाल ही में राहुल गांधी ने चीन के विषय में ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता चीन के मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में जब उनसे सवाल पूछा गया कि वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के मुद्दे पर बात कर रहे हैं जिससे भारत का पक्ष कमजोर हो रहा है और इसके लिए लोग उनको आरोपी कह रहे हैं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने गुस्से और खून खोलने तक की बातें कहीं हैं। अपने जवाब में राहुल गांधी ने कहा,
‘‘यह बात एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस आए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?’’
The Chinese have occupied Indian land.
Hiding the truth and allowing them to take it is anti-national.
Bringing it to people’s attention is patriotic. pic.twitter.com/H37UZaFk1x
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2020
भारत में घुसा है चीन
राहुल गांधी ने कहा वो किसी भी कीमत पर झूठ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सच बोलता रहूंगा और चीन की परिस्थिति जनता के सामने रखता रहूंगा। राहुल गांधी ने ने कहा कि उन्होंने कई सैनिक और विश्वस्त लोगों से इस बारे में बात की है और सभी का यही मानना है कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है। राहुल ने कहा
‘‘आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं, जबकि मैं निश्चित रूप से जान गया हूं, मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बातकी है, अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं, कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं, मैं झूठ नहीं बोलने वाला, स्पष्ट कर दूं मैं ऐसा नहीं करने वाला। मैं चिंता नहीं करता। चाहे मेरा करियर डूब जाए। लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता।’’
खत्म हो जाए राजनीतिक कैरियर
राहुल गांधी ने मोदी सरकार के राष्ट्रवादी होने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चीन सीमा में गुस्सा आया है और मोदी सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है। मोदी सरकार किसी भी कीमत पर राष्ट्रवादी नहीं है। राहुल गांधी ने सरकार की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए का कहा कि चाहे उनका राजनीतिक करियर भी खत्म हो जाए लेकिन वो इस मुद्दे पर झूठ नहीं बोलेंगे। राहुल ने जारी वीडियो में कहा,
“’मैं सोचता हूं, वे लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वे ही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल में, जो लोग झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं। वे ऐसे लोग हैं, जो देशभक्त नहीं हैं। इसलिए मैं स्पष्ट कहूं, मैं चिंता नहीं करता कि यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े, मैं चिंता नहीं करता। चाहे मेरा राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो जाए। जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं केवल सच बोलूंगा।”
आपको बता दें कि इन दिनों लगातार लद्दाख में चीन के साथ हुए विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे वक्त से मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। राहुल इस मुद्दे पर हर दिन वीडियो जारी यूट्यूब और ट्विटर में मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं और पूरी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं।