आठ पुलिस जवानों को मार कर भागने वाला हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जायेगा. फिलहाल गैंगस्टर का शव अभी हेलेट अस्पताल में ही रखा हुआ है. अभी तक इसे पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम तभी होगा जा एक बार कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी.
तो दूसरी ओर गैंगस्टर के परिवार का कोई भी सदस्य उसकी मौत की खबर सुनने के बाद भी अस्पताल नहीं पहुंचा है। विकास दुबे की मां सरला दुबे लखनऊ में है. यहां घर पर पुलिस का ज़बरदस्त पहरा है. तो दूसरी ओर मृतक विकास की माँ ने मीडिया कर्मियों से बात करने को मना कर दिया है। कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ आवास के बाहर बड़ी संख्या में कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
कानपुर एनकाउंटर में विकास दुबे का भाई दीप प्रकाश दुबे फरार चल रहा है. विकास की पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को एसटीएफ अपने साथ ले गई थी और दोनों कानपुर में पुलिस लाइन में रखे गए हैं. पुलिस को आशंका है कि कहीं विकास की मौत कि खबर सुनकर भाई, माँ से मिलने घर न आये. इसीलिए घर पर पुलिस का कड़ा पहरा है.
ये भी पढ़े:
विकास दुबे की गिरफ्तारी शक के घेरे में |
विकास दुबे की पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार |
फिल्मी एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख इनामी बदमाश विकास दुबे |