अब उत्तर प्रदेश (UP) के छोटे से जिले कुशीनगर मे भी विदेशियों का मेला देखने की मिल जायेगा. दरअसल केंद्रीय कैबिनेट मे कुशीनगर मे बन रहे एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कर दिया गया है. इस सम्बन्ध मे UP के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ ने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी तथा केंद्रीय कैबिनेट को आभार. उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास की रफ्तार को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्तर से प्रदेश को 02 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदान किए गए है । एक जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो एनसीआर क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को तो दूसरा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र को रोजगार और विकास कि एक नई ऊर्जा मिलेगी.
इस तरफ भी किया जा रहा है काम….
नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ ने बताया कि उ0प्र0 में महात्मा बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों को बौद्ध सर्किट के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ताकी देश विदेश के पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध से जुड़े इन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे केे संचालित हो जाने पर थाईलैण्ड, जापान, वियतनाम, म्यांमार, श्रीलंका, ताइवान सहित विश्व के अनेक देशों के बौद्ध धर्म के अनुयायियों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश में स्थित बौद्ध स्थलों तक पहुँचने मे सुगमता होगी।
इतने एकड़ मे बन रहा है एयरपोर्ट….
उन्होंने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 590 एकड़ भूमि क्रय किया है. जिस पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. भूमि क्रय के बाद हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने करीब 190 करोड रुपए की धनराशि अवमुक्त करते हुए भारत सरकार के उपक्रम के माध्यम से दी. एयरपोर्ट का निर्माण करीब पूरा होने वाला है.
HindNow Trending : बिहार में बैन होगी सलमान, करन और आलिया की फिल्म | सुशांत सिंह राजपूत की मौत में अब उनके अकाउंटेंट से पूछताछ | सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम फिल्म की रिलीज डेट फाइनल | संदेह के घेरे में आया सुशांत सिंह राजपूत का ट्वीटर अकाउंट | मोदी सरकार को चीन दे सकता है बड़ा झटका