कानपुर: कानपुर का दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया है। जिसके बाद दो धड़े बन गए हैं। जहां एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो दूसरी ओर 2-3 जुलाई की राछ शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 जवानों के परिजन खुश हैं उनका मानना है कि सच में न्याय हो गया है इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हो रही है।
यूपी पुलिस की तारीफ
8 दिन पहले कानपुर शूटआउट में शहीद पुलिसकर्मी जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने सरकार की तारीफ की है। उन्होंने विकास दुबे के कथित मुठभेड़ में मारे जाने खुशी प्रकट की है। यही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए यूपी सरकार की सराहना की है।
योगी की आंखों में था क्रोध
मीडिया से बातचीत में तीर्थ पाल सिंह ने योगी आदित्यनाथ के गुस्से का जिक्र करते हुए इंसाफ के लिए उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा,
‘मैं अपने बेटे की शव लेने गया तो वहां मौजूद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आंखों में क्रोध और उनकी छाती में धधकती हुई ज्वाला को मैंने देखा था और मैं समझ गया था कि न्याय होगा और इंसाफ के लिए पत्नी को सांत्वना दी थी।’
साथियों का खुलासा नहीं
यही नहीं कानपुर शूटआउट में शहीद हुए कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह की पत्नी उर्मिला वर्मा ने भी खुशी जाहिर की है इसके साथ ही उसके साथियों के न सामने आने का दुख भी जाहिर किया था। उन्होंने कहा,
‘मैं संतुष्ट हूं। लेकिन अब यह कैसे सामने आएगा कि कौन उसे (विकास दुबे) सपोर्ट कर रहा था? उससे पूछताछ करके यह खुलासा नहीं किया जा सका।’
मुठभेड़ में मारा गया आतंकी
गौरतलब है कि यूपी का खूंखार बदमाश विकास दुबे को यूपी एसटीएफ की टीम उज्जैन से कानपुर ला रही थी। इस दौरान कानपुर के भौती इलाके में गाड़ी पलटने पर विकास पुलिस की पिस्टल लेकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए धमकी दी और फिर मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया, कानपुर के हैलट अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।