IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलने उतरी है। बता दें कि 17 सितंबर को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें इस महामुकाबले में आमने-सामने होंगी। बता दें कि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने ही के घर में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। आइए देखें किन खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में जगह दी है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज

टीम इंडिया को इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप खेलना है। इसका आयोजन भारत में ही होने वाला है। हालांकि उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस श्रंखला के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही टीमें पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेलेंगी। बता दें कि यह मैच मोहाली में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर के दिन इंदौर में खेला जाएगा। वहीं इस श्रंखला का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने घोषित की नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आईसीसी विश्व कप से पहले एक दूसरे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेलने उतरेंगी। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अपना सब कुछ झोकेंगी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। बता दें कि इस सीरीज में पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान होगी। गौरतलब है कि वर्ल्ड में कमिंस ही कंगारू टीम की अगुवाई करने वाले हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ियों जैसे स्टीव स्मिथ व कैमरून ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं ट्रेविस हेड इंजरी के चलते बाहर कर दिए गए हैं। आइए देखें टीम..
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशैन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़ैम्पा।