Sa Vs Ban South Africa Crushed Bangladesh Won The Match By A Huge Margin Of 149 Runs

SA vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 149 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम  ओवर में महज  रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पांच मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है।

साउथ अफ्रीका ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

Sa Vs Ban
Sa Vs Ban
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा। कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी टीम के दो विकेट केवल 36 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद क्विंटन डिकॉक (174) और एडन मारक्रम (60) ने टीम को संभाला। वहीं हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी से हुई छुट्टी, इस दिग्गज को सौंपी गई पाकिस्तान टीम की बड़ी जिम्मेदारी

बांग्लादेश को मिली एक और करारी शिकस्त

Sa Vs Ban
Sa Vs Ban

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 383 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (SA vs BAN) टीम की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट महज 31 रनों के स्कोर पर गिर गए। पहले तनजिद हसन (12), उनके बाद उसी ओवर में नजमुल होसन शैंटो भी बिना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुक। कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास कर पाने में विफल रहे और महज एक ही रन जोड़ पाए। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन महमूदुल्लाह (111) ने बनाए। वह अकेले अंत तक लड़ते रहे। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश की पूरी पारी 233 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जे ने तीन विकेट चटकाए।

 

वर्ल्ड कप हारे या जीते, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास हैं कंफर्म, फिर कभी नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के लिए क्रिकेट