SA vs BAN: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 149 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ओवर में महज रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका पांच मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है।
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

बांग्लादेश को मिली एक और करारी शिकस्त

साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 383 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (SA vs BAN) टीम की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट महज 31 रनों के स्कोर पर गिर गए। पहले तनजिद हसन (12), उनके बाद उसी ओवर में नजमुल होसन शैंटो भी बिना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुक। कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास कर पाने में विफल रहे और महज एक ही रन जोड़ पाए। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन महमूदुल्लाह (111) ने बनाए। वह अकेले अंत तक लड़ते रहे। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश की पूरी पारी 233 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जे ने तीन विकेट चटकाए।