BAN vs AFG: एशिया कप 2023 के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीमों की भिड़ंत हुई। इस धमाकेदार मुकाबले को बांग्लादेश ने 89 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेटों पर 334 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 45वें ओवर में 245 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी संतुष्ट नजर आए। मैच के बाद उनका क्या कहना था, आइए जानें।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रनों से रौंदा

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तहत ग्रुप बी का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला गया। टॉस जीता था बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन (112) और शैंटो (104) ने शतकीय पारी खेली। इन पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 75 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शहिदी ने भी 51 रन बनाए। हालांकि ये पारियां पहाड़ जैसे लक्ष्य का आगे बेहद छोटी हो गई। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 89 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर
“हमने इस गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया”

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। बांग्लादेश के लिए यह करो यो मरो वाला मुकाबला था जिसे उन्होंने 89 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया। पहले उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेंहदी हसन (112) और नजमुल हसन शैंटो (104) ने शतक जड़ा। इसके बाद गेंदबाजी में तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लेकर मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया। इस जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी संतुष्ट नजर आए। मैच के बाद शाकिब (Shakib Al Hasan) ने कहा,
“हमने हर तरीके से अच्छा खेला। टॉस जीतना अच्छा रहा। गर्मी में खेलना आसान नहीं था। मेहदी और शान्तो ने वास्तव में अच्छा खेला और उन्होंने इस मैच को हमारे लिए तैयार किया। हम जानते थे कि मेहदी में क्षमता है और अफगानिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। तेज गेंदबाज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस जीत से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। हमने इस गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, शायद पहले गेम में नहीं, लेकिन हमने इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।”