Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारियों में तमाम टीमें जुट गई हैं। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इस टूर्नामेंट में दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मुकाबले का होगा। हालांकि इस मैच में विराट कोहली के लिए एक गेंदबाज उनके लिए काल बनकर साबित होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इस दिन

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल
विराट कोहली के लिए ये गेंदबाज बनेगा काल

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल 30 अगस्त से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मैच भारत बनाम पाकिस्तान होगा। इसमें टीम इंडिया की तरफ से सभी की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगे। हालांकि उनके लिए एक पाकिस्तानी गेंदबाज काल बन सकता है। वो गेंदबाज हैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी। गौरतलब है कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने विराट कोहली को बड़ी ही आसानी के साथ बाहर जाती गेंद पर फांस लिया था। ऐसे में कोहली को उनके खिलाफ काफी संभल कर खेलने पड़ेगा।
भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…