कहते हैं भगवान जब भी देता है तब छप्पर फाड़ कर देता है। इंसान की किस्मत बदलते देर नहीं लगती है, इसके लिए क्षण भर का समय भी बहुत होता है। कभी सुना है कि एक तस्वीर ने इंसान की किस्मत बदल दी है। जी हाँ, इसका उदाहरण है, 13 साल की मनीला की Rita gaviola , 4 साल पहले रीता फिलीपींस की सड़कों पर भीख मांगती हुई दिखती थीं, लेकिन आज फैशन मॉडल और ऑनलाइन सेलेब्रिटी हैं।
यही नहीं इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं। साल 2016 में जब फिलीपींस के लुकबान शहर में फोटोग्राफर टोफर क्वींटो पहुंचे। टोफर रीता की नेचुरल ब्यूटी से प्रभावित हुए और तस्वीर ली।
Rita Gaviola aka “Badjao Girl” has come a long way after a photo of her went viral on the Internet in 2016. Since then, she has dabbled in modeling, acting, and reality shows. Take a look at Rita’s life after her unexpected fame, HERE: https://t.co/kB2gQs6ZKk
— GMA Network (@gmanetwork) June 21, 2020
एक तस्वीर ने बदल दी ज़िन्दगी –
फोटोग्राफर टोफर ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, यह तस्वीर वायरल हो गई और रीता की जिंदगी बदल गई। रीता के 5 भाई-बहन हैं और मां घरों में काम करती हैं और पिता कबाड़ इकट्ठा करते हैं। 4 साल पहले जब फोटोग्राफर टोफर क्वींटो ने रीता तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तब उसे कई ब्यूटी क्वींन ने पसंद किया और आर्थिक रूप से मदद भी की।
तस्वीर वायरल हुई तो कई फैशन ब्रांड ने रीता को मॉडलिंग असाइनमेंट ऑफर किए। हालाँकि कुछ समय बाद रीता टीवी शोज में भी नजर आईं। रीता बेडजाओ नाम की अल्पसंख्यक समुदाय हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूजर ने उनका नाम बेडजाओ गर्ल रखा।
यही नहीं रीता जब चर्चा में आईं तो उन्हें रियल्टी शो बिग ब्रदर ऑफर किया गया। मिस वर्ल्ड फिलीपींस 2015, मिस इंटरनेशनल फिलीपींस 2014 और मिस अर्थ 2015 ने सोशल मीडिया पर रीता के फिगर और नेचुरल ब्यूटी की तारीफ की। इस शो ने उन्हें नई उंचाईयों पर पंहुचा दिया और परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाया। साल 2018 में रीता ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने अपने नए घर की जानकारी दी।
Rita Gaviola, gadis 13 tahun adalah pengemis Kota Lucban, Filipina, empat tahun yang lalu. Namun, kini kehidupannya berubah dan ia sudah bekerja sama dengan berbagai merek fesyen terkenal dunia, membintangi program televisihttps://t.co/Jyktpdf5Zi #Vivacoid #Ritagaviola pic.twitter.com/2tazTif2uZ
— VIVAcoid (@VIVAcoid) April 13, 2020
उनके अमेरिकी फैन ग्रेस ने इस घर को बनवाने में आर्थिक मदद की थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर रीता अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालाँकि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है।