टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री अभिनेत्रियां आजकल वेस्टर्न ड्रेस में नजर आना पसंद करती हैं। हो भी क्यों न मॉडर्न जमाना जो चल रहा है, वेस्टर्न ड्रेस में नजर आना सभी को पसंद होता है। वेस्टर्न ड्रेस दिखनें में भी काफी फैशनेबल रहती है और इसमें ख़ूबसूरती थोड़ी उभर कर आती है। फिलहाल हमेशा देखा गया है कि कोई भी अभिनेत्री पर्दे पर कैसी भी दिखे लेकिन रियल लाइफ में तस्वीरें अलग ही आती है।
वेस्टर्न ड्रेसेज दिखने में आकर्षक होती हैं, जिससे एक्टर्स की खूबसूरती उभरती है और इसी वजह से फैन्स को ये काफी पसंद आती है। ऐसी ड्रेसेज में अभिनेत्रियों का बोल्ड फिगर भी उभरता है जिससे लोग आकर्षित होते है और उनके फैन्स भी तेजी से बढने लगते हैं। लेकिन ऐसी ही अभिनेत्रियां नहीं है पूरी इंडस्ट्री कुछ ऐसी अभिनेत्रियां भी है जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगो के दिल में जगह बनायीं है। जी हाँ, बताते हैं आज आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में।
दीपिका कक्कड़
एक टीवी शो के माध्यम से दीपिका कक्कड़ की लोकप्रियता अधिक हो गयी है। बता दें ‘ससुराल सिमर का’ शो जिसने दीपिका को आज टीवी जगत का बेहद चर्चित नाम बना दिया है| हालाँकि दीपिका को भी कभी ऐसे छोटे कपड़ो में या बोल्ड लुक्स देते नहीं देखा गया, लेकिन हाँ इनकी प्राकृतिक ख़ूबसूरती इतनी है कि फैंस इनके दीवाने हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
टेलीविज़न दुनिया में एक अभिनेत्री के रूप में बेहद चर्चित नाम अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का है| इनके फैन्स को उनकी नेचुरल ब्यूटी काफी पसंद आती है। फिलहाल कभी भी सेट पर या असल जिंदगी में दिव्यांका को बोल्ड लुक्स देने वाली या छोटी ड्रेस में नही देखा गया|
परिधि शर्मा
अभिनेत्री परिधि शर्मा टीवी जगत का एक और बेहद ही चर्चित नाम है। मशहूर धारावाहिक “जोधा अकबर” से अपनी बहुत ही बड़ी फैन फालोइंग बना ली है| अपनी लोकप्रियता के लिए परिधि नें कभी भी छोटे कपड़ो का रुख नही किया। बस प्रतिभा और जूनून के जरिये यह मुकाम हासिल किया है।
अलीशा पंवार
अलीशा पंवार की सोच भी बहुत ही अलग है| इन्होने भी न कभी छोटे कपड़ों का सहारा लिया न कभी शो में किसिंग सीन्स में नजर आई| हालाँकि इनका अप्सराओं जैसा चेहरा इनकी ख़ूबसूरती बयान करने के लिए काफी है। इन्हें सेट पर इनके कलीग्स नें अप्सरा का नाम भी दिया है।
कृतिका सेंगर
बोल्ड लुक्स और छोटे कपड़ो का सहारा लिए बिना टीवी जगत में नाम बनाने वाली इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में अभिनेत्री कृतिका सेंगर भी शामिल हैं। असल जिंदगी में भी कृतिका काफी सरलता और भारतीय वेशभूषा में देखी जाती हैं|