David Miller: टीम इंडिया बुधवार को न्यूजीलैंड को हराने के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। अब खिताबी मुकाबले में रोहित एंड कंपनी से कौन भिड़ेगा, इसका फैसला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से होगा।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच की शुरुआत बिलकुल अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने शानदार बल्लेबाजी दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम की लाज बचा ली।
David Miller से तूफानी अंदाज में पूरा किया शतक

बारिश से प्रभावित इस अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब हुई है। कप्तान टेम्बा बावुमा (0) के रूप में पहले ही ओवर में उन्हें पहला झटका लगा। इसके बाद जल्द ही क्विंटन डी कॉक (3), एडेन मारक्रम (10) और रासी वैन डेर डुसेन (6) भी पवेलियन लौट गए।
मगर इसके बाद डेविड मिलर (David Miller) ने मोर्चा संभाला और 116 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 95 रनों की महत्वपुर्ण साझेदारी की। इस दौरान क्लासेन ने 48 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा
David Miller के शतक ने दक्षिण अफ्रीका को दिया फाइटिंग टोटल

डेविड मिलर (David Miller) और हेनरिक क्लासेन की साझेदारी से पहले 24 रन के स्कोर तक दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। ऐसे में हरी जर्सी वाली टीम की हार निश्चित नजर आ रही थी, लेकिन मिलर और क्लासेन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका फाइटिंग टोटल खड़ा कर सकी। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवरों में 213 रन बनाने हैं।
आपको बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा प्रोटियाज टीम का कोई अन्य खिलाड़ी 20 रन के आंकड़ें को पार नहीं कर सका। टीम के 6 बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज