VIDEO: विकेटों के पतझड़ के बावजूद Axar Patel ने मिचेल स्टार्क को धो डाला, लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़ दिखाए तेवर ∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में आज आमने सामने हैं। कंगारुओं ने इस मुकाबले में अपना सम्पूर्ण दबदबा दिखाया है और भारतीय टीम को महज 117 रनों पर समेट दिया है। भारतीय बल्लेबाजों का एक बार फिर लचर प्रदर्शन देखने को मिला है। विराट कोहली(31) और अक्षर पटेल(29) (Axar Patel) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने में भी नाकाम रहे। अक्षर पटेल (Axar Patel) एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें दूसरे छोड़ से साथ नहीं मिला। वह नाबाद पवेलियन गए और जब तक क्रीज पर रहे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मिचेल स्टार्क की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बता दिया कि उन्हें गेंदबाज समझने की कोई भी भूल न करे।
ऑस्ट्रेलिया के आगे भारतीय बल्लेबाजों का आत्मसमर्पण

टीम इंडिया ने मैच शुरु होने से पहले सोचा भी नहीं होगा कि उनके टीम की ऐसा दुर्दशा हो जाएगी। कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पांच बल्लेबाजों को अपनी कहर बरपाती गेंदों का शिकार बनाया। दो बल्लेबाज शुभमन गिल और सूर्यकमार यादव तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर स्टार्क को अपना विकेट थमाकर चलते बने।
विराट कोहली(31) और अक्षर पटेल (Axar Patel) (29) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कंगारू गेंदबाजों खासकर मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी का सामना कर पाते। मिचेल स्टार्क ने 5 ,एबट ने तीन और नाथन एलिस ने दो सफलताएं अर्जित करते हुए इस मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 50 ओवर में केवल 118 रन ही बनाने हैं।
अक्षर पटेल ने भारतीय फैंस के चेहरे पर लाई खुशी

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पलटवार करते हुए टीम इंडिया को केवल 117 रनों पर समेट दिया है। इसका श्रेय सबसे अधिक मिचेल स्टार्क को जाता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शानदार बॉलिंग का नमूना पेश करते हुए 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए। हालांकि एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा था जो उनसे डरा नहीं बल्कि उनकी गेंदों पर लगातार छक्के जड़े।
बात हो रही है टीम इंडिया के ऑलराउंडर और पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) की जिन्होंने मिचेल स्टार्क की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारतीय फैंस को मुस्कुराने के मौका दिया। हालांकि वह एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें दूसरे छोड़ से साथ नहीं मिला। इसके बावदूज अक्षर पटेल (Axar Patel) की बैटिंग की जमकर प्रशंसा हो रही है।
यहां देखें वीडियो:
#AxarPatel in this tour against Australia:
84(174).
74(115)
12*(33).
15*(39).
79(113).
29°(29).
The Best Batsman for India in this whole tour – Outstanding Axar Patel. pic.twitter.com/qGphsy8xHF— atex❣️rcb (@ankit_8x) March 19, 2023