&Quot;इंडिया भाड़ में जाए....&Quot; पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा - भारत हमारे आगे कुछ भी नहीं है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी के बीच पिछले कुछ समय से जंग छिड़ी हुई है। बता दें कि बीसीसीआई ने इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से इनकार कर दिया था। इससे तिलमिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसी साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा लेने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसी पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत को लेकर जहर उगलने का काम किया है।

“दोनों देशों में लंबे समय से खिंचातानी”

&Quot;इंडिया भाड़ में जाए&Quot; Javed Miandad ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, पाकिस्तानी पॉडकास्ट के दौरान बेशर्मी की सारी हदें पार कर गए पूर्व क्रिकेटर
“इंडिया भाड़ में जाए” Javed Miandad ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, पाकिस्तानी पॉडकास्ट के दौरान बेशर्मी की सारी हदें पार कर गए पूर्व क्रिकेटर

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। शायद यही कारण है कि आईसीसी में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का दबदबा किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में ज्यादा है। पिछले दिनों बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि अगर एशिया कप में का आयोजन पाकिस्तान में हुआ तो टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी।

इससे बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने भी कहा कि, अगर एशिया कप की मेजबानी उनसे छीनी जाती है तो वे अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने पीसीबी की इस बात का समर्थन भी किया। हालांकि पिछले दिनों खबरे ऐसी आई थी कि भारत एशिया कप के मैच बांग्लादेश या श्रीलंका में खेल सकता है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

“इंडिया होगा अपने लिए,हमारे लिए नहीं”

&Quot;इंडिया भाड़ में जाए&Quot; Javed Miandad ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, पाकिस्तानी पॉडकास्ट के दौरान बेशर्मी की सारी हदें पार कर गए पूर्व क्रिकेटर
“इंडिया भाड़ में जाए” Javed Miandad ने भारत को लेकर फिर उगला जहर, पाकिस्तानी पॉडकास्ट के दौरान बेशर्मी की सारी हदें पार कर गए पूर्व क्रिकेटर

भारत के पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने पर कोई भी अधिकारिक निर्णय नहीं आया है। दोनों ही देश झुकने को तैयार नहीं है। बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों देशों की टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जाती है। अक्सर बड़े टूर्नामेंट में ही दोनों ही टीमों की आपस में भिड़ंत होती है। हालांकि यह काफी लंबे वक्त के बाद हुआ है जब पाकिस्तान में किसी टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसी बीच भारत के पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने से मना करने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने विवादास्पद बयान दिया है। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“अगर भारत क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो वह भाड़ में जा सकता है। मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है। और आप जानते हैं कि जब भी कोई बात आती है तो मैं अपने मुल्क के साथ खड़ा रहता हूं। लेकिन बात यह है कि हमें अपने हिस्से को देखने की जरूरत है। और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए। हमें परवाह नहीं है क्योंकि हमें अपने क्रिकेट की मेजबानी करनी है।

यह आईसीसी का काम है। यदि ICC इसे नियंत्रित नहीं कर सकता है तो ये उनकी नाकामी है। उन्हें हर टीम के लिए समान नियम लागू करने की जरूरत है। अगर इस तरह की टीमें नहीं आती हैं तो उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। इंडिया होगा, अपने लिए होगा। हमारे लिए नहीं है।”

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: “ये सब बिके हुए हैं” अश्विन ने खड़ा किया नया बवाल, CSK को जीताने के लिए अंपायरों पर पक्षपात करने समेत लगाए संगीन आरोप

“वो दर्द से कराह रहे थे…”, CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा