Shakib Al Hasan Lost His Temper After Getting Out Hit His Bat On The Wickets Video Went Viral

Shakib Al Hasan: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि लिजार्ड विलियम्स ने उनका शिकार किया। आउट होने के बाद शाकिब ने अपना खापा खो दिया और फिर कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने फिर खोया आपा

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan
साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 383 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (SA vs BAN) टीम की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट महज 31 रनों के स्कोर पर गिर गए। पहले तनजिद हसन (12), उनके बाद उसी ओवर में नजमुल होसन शैंटो भी बिना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुक। कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी कुछ खास कर पाने में विफल रहे और महज एक ही रन जोड़ पाए। आउट होने के बाद शाकिब (Shakib Al Hasan) अपने आप से काफी नाखुश हो गए और उन्होंने अपना बल्ला विकेटों पर मारने के लिए गए, मगर ऐन वक्त पर खुद को रोक लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

साउथ अफ्रीका ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Sa Vs Ban
Sa Vs Ban
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा। कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी टीम के दो विकेट केवल 36 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद क्विंटन डिकॉक (174) और एडन मारक्रम (60) ने टीम को संभाला। वहीं हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया।

 

वर्ल्ड कप हारे या जीते, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास हैं कंफर्म, फिर कभी नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के लिए क्रिकेट