Shikhar Dhawan Provocative Statement After Being Excluded From Asian Games 2023

भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है। जो कि चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर 2023 से शुरू होने वाला है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान भी कर दिया गया है। बता दें कि युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। हालांकि इस लिस्ट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम गायब है। बीते दिन इस खिलाड़ी ने इसको लेकर अपनी हताशा बयान की।

एशियन गेम्स में टीम इंडिया पर होंगी निगाहें

Team India
Team India

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बीसीसीआई इसकी तैयारी को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। उसी के तहत BCCI एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेज रही है। इसमें सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी होंगी कि यह टीम बेहतर प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने लिया बड़ा फैसला, युवराज सिंह को बनाया टीम का मेंटर!

“जब मेरा नाम नहीं आया तो मुझे बहुत धक्का लगा”

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

बीसीसीआई ने इस साल एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का ऐलान किया। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम का ऐलान कर दिया। इस सूची में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम शामिल नहीं है। गौरतलब है कि धवन (Shikhar Dhawan) कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। टीम में शामिल नहीं किए जाने पर बात करते हुए बीते दिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

“जब एशियन गेम्स के लिए मेरा नाम नहीं था, तो मैं थोड़ा चौंक गया था। लेकिन, मुझे लगा कि उनकी सोच अलग है। आपको इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि रुतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। सभी युवा लड़के हैं वहाँ, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे”।

 

5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब