Sunil Gavaskar: रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 10 साल पुराना इंतजार और लम्बा हो गया है।
टीम इंडिया (Team India) की इस हार के बाद से कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने इस मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी नीली जर्सी वाली टीम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए बड़ा बयान दिया है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की हार पर क्या बोले गावस्कर।
‘मैच हारना कोई शर्म की बात नहीं है’- Sunil Gavaskar

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने फैंस समेत भारतीय क्रिकेट से जुड़े तमाम लोगों के दिल तोड़ कर रख दिए। मगर इसी बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के बयान से सभी को राहत मिली है। उनका कहना है कि अच्छी टीम के खिलाफ हारना शर्म की बात नहीं होती है। साथ ही गावस्कर भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा,
“मैं निराश जरूर हूं, लेकिन हमें इंडियन टीम पर गर्व करना चाहिए। कभी-कभी परिणाम आपके पक्ष में नहीं जाता है, पर उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला। मुझे उन पर गर्व है। अच्छी टीम से हारना कोई शर्म की बात नहीं है। आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम थी।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ और भारतीय टीम 240 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ही अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे।
241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले पावरप्ले में ही डेविड वार्नर (7), मचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) के रूप में उन्हें तीन बड़े झटके लगे गए थे। मगर इसके बाद ट्रैविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ चौथे विकेट के लिए 192 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान