Asia Cup: क्रिकेट का रोमांच इस समय तमाम फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। तीन टीमों ने अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं चौथे व आखिरी स्थान के लिए अभी भी टीमों के बीच जंग जारी है। इसी बीच दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। दरअसल विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना है। हम बात कर रहे हैं एशिया कप (Asia Cup) की, जिसके कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।
यहां होगा Asia Cup का आयोजन

वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद साल के अंत में एशिया कप (Asia Cup) आयोजित किया जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं अंडर-19 एशिया कप की, जो दिसंबर महीने में खेला जाएगा। इससे पहले जुलाई की शुरुआत में इमर्जिंग एशिया कप खेला गया था जिसका खिताब पाकिस्तान ने जीता था। वहीं सीनियर एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी पर टीम इंडिया (Team India) ने अपना कब्जा जमाया था। बता दें कि अंडर-19 एशिया कप का आयोजन दुबई में किया जाएगा। कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगिता करेंगी।
Asia Cup के कार्यक्रमों का हुआ ऐलान
दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप (Asia Cup) के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को इसका आगाज होगा। वहीं करीब दस दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कुल आठ टीमें इसमें शिरकत करने जा रही हैं। उन 8 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जापान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, और नेपाल शामिल है। सभी टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, जापान, बांग्लादेश और यूएई मौजूद है।
मोहम्मद शमी पर रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, इस वजह से नीदरलैंड्स मैच से किया बाहर