Rohit Sharma: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानि 2 अप्रैल को फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इसी के साथ RCB ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। बता दें कि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 171 रन बनाए। 172 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम को विराट कोहली(82) और फाफ डुप्लेसिस (73) ने टीम को एक आसान जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस की हार पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
RCB ने दर्ज की टूर्नामेंट की पहली जीत

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेले जा रहे दिन के दूसरे मुकाबले में RCB ने MI को 8 विकेट से हरा दिया। मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीता था RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने और पहले बैटिंग के लिए मुंबई इंडियंस को आमंत्रित किया। मुंबई ने 20 ओवर में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। 172 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। विराट कोहली(82) और फाफ डुप्लेसिस (73) ने टीम को जीत की दहलीज तक लेके गए। इस जीत के साथ RCB ने आईपीएल 16 का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में किया।
” अब तो बुमराह के बिना खेलने की आदत..”

मुंबई इंडियंस की आईपीएल 16 में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें अपना पहला ही मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों गंवाना पड़ा। पहले उन्होंने चिन्नास्वामी के मैदान पर जहां 200 से उपर का लक्ष्य भी बड़ी आसानी से चेज हो जाता है वहां केवल 171 रन ही बनाए। इसके बाद तो RCB के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया मैच में वापसी करने का। इस जीत ने RCB का मनोबल बढ़ाया होगा तो वहीं मुंबई इंडियंस को इस हार के बाद अपनी तौयारियों का आकलन करने की जरूरत होगी। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस हार को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा,
“पहले छह ओवरों में बल्ले से शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन, यह तिलक और कुछ अन्य बल्लेबाजों का वास्तव में अच्छा प्रयास था। इसके बाद हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। (तिलक वर्मा पर) वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं, काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उन्होंने जो कुछ शॉट खेले, उनमें काफी हिम्मत दिखाई। हमें प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने के लिए तिलक को सलाम। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी। हमने कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया था लेकिन हमने अपनी क्षमता के आधे हिस्से तक भी बल्लेबाजी नहीं की और हम 170 तक पहुंच गए। शायद 30-40 रन और होते तो अच्छा रहता।”
“पिछले छह से आठ महीनों से मैं जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने का आदी हूं। बेशक यह एक अलग टीम है लेकिन किसी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। हम उस पर निर्भर नहीं रह सकते। चोट हमारे नियंत्रण में नहीं है, हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। टीम में अन्य लोग भी काफी प्रतिभाशाली हैं। हमें उन्हें वह समर्थन देने की जरूरत है। खैर यह सीज़न का पहला ही गेम था, आगे भी बहुत कुछ है।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: रीस टॉप्ले की150 की रफ्तार के आगे कैमरून ग्रीन हुए क्लीन बोल्ड, मुंबई इंडियंस को लगा करोड़ों का चूना
जेसन होल्डर ने लपका IPL 2023 का बेस्ट कैच, 3 सेकंड तक हवा में रहकर लपकी गेंद, वायरल हुआ VIDEO