Sa Vs Sl South Africa Captain Did Not Look Happy Even After The Victory Scolded His Team Players For These Reasons

SA vs SL: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच आईसीसी वर्ल्ड 2023 का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने एकतरफा अंदाज में  रनों से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी ओवर में  रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का क्या कुछ कहना था, आइए जानते हैं।

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया

Sa Vs Sl
Sa Vs Sl

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) आईसीसी वर्ल्ड 2023 में आमने-सामने थी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि बाद में चलकर उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 428 रन बनाए। उनकी तरफ से क्विंटन डिकॉक (100), वान डर डूसेन (108) और ऐडन मारक्रम (106) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम की पूरी पारी 44.5 ओवर में 326 रनों के स्कोर पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच में नवीन उल हक की दर्शकों द्वारा की गई बेइज्जती, विराट कोहली के लगे नारे

“यह सब परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के बारे में था”

Temba Bavuma
Temba Bavuma

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी। इस मैच को विशाल अंतर से जीतकर साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों का शुरुआत से ही मैच से बाहर रखा और उनके खिलाफ लगातार रन बटोरे। भले ही कप्तान तेम्बा बावुमा जल्दी आउट हो गए, मगर उनके बाद के तीनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। इस शानदार जीत के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा काफी खुश नजर आए। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“मैं बहुत खुश हूं। हम मैच जीतना चाहते थे और हमने वैसा ही किया। यह एक बेहतरीन प्रदर्शन था और इससे हमें अगले मैच के लिए अच्छा आत्मविश्वास मिला। रोशनी में गेंद थोड़ा सीम हो रहा था, लेकिन गेंद अच्छी तरह से आ रही थी और आप देख सकते थे कि बल्लेबाज गति का अच्छी तरह से उपयोग करने में सक्षम थे। यह सब परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के बारे में था। अगर हम ये सीख ले सकते हैं और जो कुछ भी हमारे सामने है उसे हमें अपनाना होगा। मुझे नहीं लगता कि अगला गेम (पिच) बहुत अलग होने वाला है। क्विंटन ठीक हो जाएंगे, मैदान पर नहीं उतरे (दूसरी पारी में), लेकिन मुझे लगता है कि वह (अगले गेम के लिए) ठीक हो जाएंगे।”

 

VIDEO: भारत में नवीन उल हक का जीना हुआ हराम, जनता ने क्रिकेटर के साथ कर दी ये शर्मनाक हरकत