David Warner: आईपीएल 16 में कल डबल हेडर का दिन था। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने केकआर को 4 विकेटों से पराजित कर दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 127 रनों का बेहद छोटा स्कोर खड़ा किया था। इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिक्कत नहीं हुई और टीम ने चार गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपना नाम कर लिया। मैच के बाद कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का खुला खाता

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कल दिल्ली कैपिटल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की चुनौती थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए कोलकाता की पूरी टीम अपने 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। वहीं दिल्ली के गेंदबाजों की अगर बात करें तो इशांत शर्मा ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। 128 जैसे छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में DC को कोई दिकक्त नहीं हुई और उन्होंने ये मुकाबला 6 विकेट खोकर अपनी झोली में डाल लिया।
“हमने बेहद अच्छी गेंदबाजी की”

दिल्ली कैपिटल्स ने कल कोलकाता नाईट राइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। इस जीत के साथ उनके 6 मुकाबलों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हो गए हैं और फिलहाल वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। इस मैच के बाद दिल्ली की टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा। केकेआर के खिलाफ मिली इस जीत से कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) थोड़े से संतुष्ट दिखे। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,
“आखिरकार। हमने जीत का स्वाद चखा। अब हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। हमें वास्तव में अपने गेंदबाजों पर पर गर्व है। पावरप्ले में विकेट लेने के लिए हमने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। तो वहीं हमने भी लगातार विकेट गंवाए। हम एक दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार हैं। हम अपनी कमियों और सुधारों के बारे में चर्चा करते हैं। हमने आज ठीक-ठाक गेम खेला।”