Joss Buttler: आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. जहाँ तक तरफ गुजरात अपने पहले आईपीएल ख़िताब के लिए लड़ रही है वही राजस्थान 14 साल बाद आईपीएल ख़िताब को अपने नाम करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर आज उस रंग में नज़र नहीं आये जिसके लिए वो जाने जाते है.
बटलर हुए सस्ते में आउट, हार्दिक ने मारी बाज़ी
आज के मैच में उम्मीद की जा रही थी की बटलर राजस्थान रॉयल्स के सबसे दमदार खिलाडी साबित होंगे लेकिन वो आज काफी धीमा खेलते हुए दिखाई दिए. बटलर ने मैच में 35 गेंदों पर 39 रन ही बनाये है. बटलर का विकेट गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या के खाते में गया है. पंड्या ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर का विकेट लिया. बटलर कीपर के पास जाती हुई शॉर्ट पिच गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. साहा ने बिना किसी गलती के कैच पकड़ लिया.
गुस्से में फेंके ग्लब्स और दूर फेंका हेलमेट
— Cred Bounty (@credbounty) May 29, 2022
आईपीएल 2022 में बटलर राजस्थान के ट्रम्प कार्ड साबित हो रहे थे. इस से पहले बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भी उम्मीद थी की बटलर टीम को 14 साल बाद खिताब जीतवा देंगे लेकिन एक बाहर जाती हुई गेंद पर छेड़ने के चक्कर में वो अपना विकेट गवां बैठ. आउट होकर जब बटलर डग आउट की तरफ जा रहे थे तो उनको गुस्सा आ गया. डग आउट के पास जाकर बटलर ने पहले तो अपना हेलमेट फेंका और फिर उसके बाद अपने ग्लब्स भी फेंक दिए.
Joss Buttler का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में जोस बटलर (Joss Buttler) अपने आईपीएल करियर की सबसे शानदार फॉर्म में दिखाई दिए है. जोस बटलर ने अभी तक राजस्थान के लिए इस सीज़न में 17 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 57.33 की शानदार औसत से 863 रन बनाये है. आईपीएल इतिहास में वो एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दुसरे नंबर पर आ गये है. साथ ही आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप भी जोस बटलर के सिर पर है. इस सीज़न में 700 और 800 रन बनाने वाले वो अकेले बल्लेबाज़ है.
और पढ़िए:
आईपीएल इतिहास के शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़, लिस्ट में चार भारतीय खिलाडी शामिल
आईपीएल इतिहास में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में बेबी मलिंगा भी शामिल
आईपीएल जैसे टी20 लीग से हो रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट को नुकसान, आईसीसी चेयरमैन ने दिया ये बड़ा बयान