15-Member Team Announced For World Cup 2023 Jasprit Bumrah Became Vice-Captain 6 Players Out

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 5 अक्टूबर से आगाज़ होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत इसकी मेज़बानी करने जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नज़र डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

भारत में होने जा रहा है वर्ल्ड कप का आयोजन

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: मिचेल सेंटनर ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, बल्लेबाज भी रह गया हक्का-बक्का, वायरल हुआ VIDEO

बुमराह को बनाया जा सकता है उप-कप्तान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने को देखेगी। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम के चयन में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड सीरीज जीता था। ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। हालांकि पहले इस रेस में हार्दिक पांड्या आगे थे, मगर वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे।

वर्ल्ड कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे 6 खिलाड़ियों जैसे- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसी बीच टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और अर्शदीप सिंह।

‘ये वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलेगा…’, पहले 0..फिर 1, दूसरे टी20 में फेल होने पर भी जमकर ट्रोल हुए तिलक वर्मा