15-Member Team India Announced Against Afghanistan, Chahal-Bhuvneshwar Kumar Got A Chance

Team india : टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है,इसके बाद टीम इंडिया (Team india) को वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के नजरें अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी। जो जून 2024 में आयोजित किया जाएगा। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए बहुत ज्यादा मौके नही है। अगर 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिसाब से देखें तो जनवरी 2024 में होने वाली अफगानिस्तान से 3 टी20 मैचों की सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम रहने वाली है। जिसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है? इसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टी20 सीरीज

Ind Vs Afg
Ind Vs Afg

टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टी20 सीरीज जनवरी 2024 में इंडिया में खेली जाएगी।टीम इंडिया (Team india) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी तैयारियां को परखने का अंतिम मौका होगा। हालांकि इस सीरीज का आयोजन जून 2023 में किया जाना था लेकिन टीम इंडिया और अफगानिस्तान दोनों टीमों के मैचों का कार्यक्रम पहले से ही बहुत व्यस्त था,जिसके चलते इस सीरीज को जनवरी 2024 तक टाल दिया गया। अब इस सीरीज के मुकाबलें 11 जनवरी 2024 को मोहाली में,14 जनवरी को इन्दौर में और 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेले जाएंगे।