Ind Vs Nep Virat Kohli Became Meme Material Dropped Easy Catch Against Nepal

Virat Kohli: भारत और नेपाल की टीमें एशिया कप 2023 में ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने हैं। भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है। दरअसल पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर ने कुशल भुर्तेल का आसान सा कैच छोड़ दिया। वहीं इसके बाद अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज के ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ शेख का कैच विराट कोहली (Virat Kohli) ने छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसके बाद विराट को जमकर खरी खोटी सुनाई।

विराट कोहली ने टपकाया आसान सा कैच

Virat Kohli
Virat Kohli

श्रीलंका के पल्लिकल स्टेडियम में आज यानि 4 सितंबर को एशिया कप 2023 में ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया शुरुआत सफलता लेने में नाकाम रही। पहला ओवर डालने आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के मेहनत पर श्रेयस अय्यर ने पानी फेर दिया। उन्होंने नेपाल के सबसे बड़े बल्लेबाज कुशल भुर्तेल का आसान सा कैच छोड़। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कुछ ऐसा ही किया और पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर आसिफ शेख को जीवनदान दे दिया। फैंस सोशल मीडिया पर इसको लेकर कोहली (Virat Kohli) को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में हुआ बड़ा फेरबदल, BCCI ने एशिया कप के लिए घोषित की नई टीम, बाहर हुए ईशान किशन

सोशल मीडिया पर फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन रहा

एशिया कप के बीच जसप्रीत बुमराह बने पिता, रामायण से प्रेरित होकर रखा बेटे का नाम