Ind Vs Wi Sanju Samson Flopped Even In The Last Match So Fans Heavily Trolled On Social Media

Sanju Samson: वेस्टइंडीज ने पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 8 विकेटों से टीम इंडिया को पराजित कर दिया। बता दें की पहले खेलकर भारतीय टीम ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कारीबियाई टीम ने 2 ओवर रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों खासकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी निराश किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 गेंदों का सामना करके महज़ 13 रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने संजू (Sanju Samson) को जमकर ट्रोल किया।

संजू सैमसन की एक और शर्मनाक पारी

Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के हाथों पाचवें टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने 5 टी20 मैचों की श्रंखला 3-2 से गंवा दी। भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे संजू सैमसन (Sanju Samson)। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 5वें मैच में महज 13 रनों पर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा उन्होंने पहले टी20 में 12, दूसरे टी20 में 9 रन बनाए। बाकि दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। भले ही उन्हें मौके दिए जाने की मांग की जा रही थी, मगर जब उन्हें मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रहे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, 26 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को बनाया कोच

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

 

‘उससे कप्तानी छीनी गई…’, विराट कोहली को मिला पूर्व पाक क्रिकेटर का साथ, BCCI पर लगाया गंभीर आरोप