Mohammad-Amir-Will-Play-Ipl-For-Punjab-Kings-Next-Season

Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले चुके हैं और फ़िलहाल दुनिया भर में खेली जाने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं। हालांकि, वे इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। आमिर ने कई बार इच्छा जाहिर की है कि वो बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली इस रंगारंग लीग में खेलना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के चलते वो ऐसा नहीं कर सकते। मगर अब सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार आमिर आईपीएल 2024 में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

अगले सीजन आईपीएल में मचाएंगे धमाल

Mohammad Amir
Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर अपने समय में पाकिस्तान के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते थे। उनके प्रशंसक सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत और समस्त विश्व में हैं। ऐसे में आमिर के फैंस जल्द ही उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में खेलते हुए देख सकते हैं।

दरअसल, आमिर ने इंग्लैंड की लड़की से शादी की है और उन्होंने खुद भी इंग्लैंड की नागरिकता के लिए अप्लाई किया है। ऐसे में वे भी जल्द ब्रिटिश नागरिक हो जाएंगे और आईपीएल में खेल सकेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर आमिर आईपीएल 2024 में खेलते हैं, तो काफी ज्यादा संभावना है कि वे पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल

प्रीति जिंटा करेगी अपने खेमे में शामिल

पाकिस्तान के फिक्सर किंग मोहम्मद आमिर Ipl 2024 में खेलेंगे इस टीम से!, मिला करोड़ों का ऑफर 
Mohammad Amir

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। वे आमिर को अपना पसंदीदा गेंदबाज मानती हैं। ऐसे में अगर आमिर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हिस्सा लेते हैं, तो प्रीति बिना सोचे समझे 5 से 6 करोड़ रूपए खर्च कर इन्हे अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी एक तस्वीर वायरल हो रही, जिसके बाद आमिर के पंजाब किंग्स में शामिल होने के चांस काफी बढ़ गए हैं। यह तस्वीर कैरेबियन प्रीमियर लीग की है, जिनमें प्रीति जिंटा और मोहम्मद आमिर एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद से फैंस को पूरा यकीन हो गया है कि आमिर आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

पाकिस्तान के फिक्सर किंग मोहम्मद आमिर Ipl 2024 में खेलेंगे इस टीम से!, मिला करोड़ों का ऑफर 
Preity Zinta And Mohammad Amir

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर