Team India : अगले साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवरों में पहली शृंखला होगी। इसी कारण से दोनों टीमों के फैंस इस शृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे,जिससे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनको परखा जा सके। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली इस सीरीज में टीम इडिया (Team India) की स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है? इसके बारें में आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है
Team India और अफगानिस्तान की सीरीज

टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज जनवरी 2024 में खेली जाएगी। इस शृंखला का आयोजन इसी साल जून में होना था,किन्तु भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों का कार्यक्रम बहुत व्यस्त था। इसी कारण से इस शृंखला का आयोजन जनवरी 2024 तक टाल दिया गया। दोनों देशों के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई के तरफ से कार्यक्रम की घोषणा कर दिया गया है। सीरीज का पूरा कार्यक्रम नीचे सारणी में दिया गया है।
मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
---|---|---|---|
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी 2024 | मोहाली | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी 2024 | इंदौर | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी 2024 | बेंगलुरू | शाम 7 बजे |
संजु सैमसन करेंगे Team India की कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज खेलनी है,इसको देखते हुए सभी बड़े खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरिज में आराम दिया जा सकता है। इस स्थिति में चयनकर्ताओ क्वे पास संजु सैमसन के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है,संजु सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते है,इनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में फाइनल तक सफर किया था।
इनके कप्तानी के अनुभव को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) की चयनसमिति इनको अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सौंप सकती है। संजु सैमसन एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ शानदार कप्तानी करते है,इन्हे आईपीएल में समझदारी के साथ निर्णय लेते हुए देखा जाता है। यदि इनको टीम इंडिया की कप्तानी मिलती है,तो यह टीम प्रबंधन को बिल्कुल निराश नहीं करेंगे।
युजवेन्द्र चहल की Team India में होगी दोबारा एंट्री

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम इंडिया (Team India) में दोबारा एंट्री हो सकती है। युजवेन्द्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था,जिसके बाद इनके फैंस ने इनका चयन टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं होने पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओ और टीम प्रबंधन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी हो सकती है।
नवदीप सैनी की चमकेगी किस्मत

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) लंबे अंतराल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है,उनका टेस्ट के स्क्वाड में कई बार चयन तो हुआ था लेकिन पिछले दो सालों से एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने को नहीं मिला है। अगर हम इनके अंतिम टी20 मैच की बात करे तो नवदीप सैनी ने अपना अंतिम टी20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उसके बाद से यह टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड से बाहर चल रहे है,ऐसा माना जा रहा है की भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में नवदीप सैनी की भी एंट्री हो सकती है।
अफगानिस्तान से सीरीज के लिए Team India की स्क्वाड

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की चयनसमिति एक बेहतरीन स्क्वाड का चयन करना चाहेगी। इस सीरीज के लिए बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है,इस स्थिति में टीम इंडिया की अगुवाई संजु सैमसन कर सकते है। इस सीरीज में ज़्यादातार युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। वहीं स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कप्तान संजु सैमसन,रिंकू सिंह,शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों का चयन किया जा सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम के स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज अहमद को जगह मिल सकती है।
स्पिन गेंदबाजी में युजवेन्द्र चहल के साथ रवि बिश्नोई का चयन भी किया जा सकता है,वहीं ऑलराउंडर सुंदर और शाहबाज अहमद भी स्पिन गेंदबाजी में इन दोनों गेंदबाजों की मदद कर सकते है। अगर हम तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ-साथ नवदीप सैनी,उमरान मलिक,मुकेश कुमार और आवेश खान जैसे गेंदबाजों का चयन हो सकता है।
अफगानिस्तान से सीरीज के लिए Team India की संभावित 17 सदस्यी स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़,तिलक वर्मा,संजु सैमसन(कप्तान),जीतेश शर्मा,शिवम दुबे,रिंकू सिंह,वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज अहमद,रवि बिश्नोई,युजवेन्द्र चहल,उमरान मलिक,नवदीप सैनी,अर्शदीप सिंह,मुकेश कुमार,आवेश खान और प्रभसिमरन सिंह