Ind Vs Ned

Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 12 नवंबर को टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है। भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने है। टॉस जीता टीम इंडिया (Team India) ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की तरफ से उनके ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेली। जिसकी बदौलत वह एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुआ नजर आ रहे हैं। इस मैच के दौरान भारत ने विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

Team India ने बनाया अनोखा कीर्तिमान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में नीदरलैंड के विरुद्ध अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी है। इस मुकाबले में जहां एक तरफ भारतीय टीम की कोशिश अपने जीत के लय को बरकरार रखने की होगी। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड भी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करना चाहेगी। इस मैच की अगर बात करें तो टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल उनकी टीम के ऊपरी क्रम के पांच बल्लेबाजों ने पचास या इससे ऊपर का स्कोर बनाया। यह पहला मौका है जब किसी टीम ने वर्ल्ड कप में ऐसा किया है। इनमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

नीदरलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर Team India

Ind Vs Ned
Ind Vs Ned

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली ने भी 51 रनों की पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अर्धशतकीय पारी खेलकर मौजूद हैं। टीम इंडिया (Team India) बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

 

जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान