IPL 2022 Retention : आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेंशन कि प्रकिया पूरी कर ली है. सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वहीं, आरसीबी ने सभी को हैरान करते हुए सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. आरसीबी ने टीम के मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था.
3 खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया था रिटेन
बता दें कि आरसीबी ने तय नियम के मुताबिक अपने पर्स से 33 करोड़ खर्च करते हुए टीम के 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 करोड़ में रिटेन किया था. इसके साथ ही आरसीबी ने युजवेंद्र चहल समेत सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब युजवेंद्र चहल ने प्रतिक्रिया देते हुए आभार प्रकट किया है.
चहल ने जताया आभार
Thank you for everything @RCBTweets
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 30, 2021
युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘हर एक चीज के लिए धन्यवाद’ चहल ने ट्वीट करते हुए आरसीबी को टैग भी किया था. उनके इस ट्वीट से यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चहल रिटेन नहीं किए जाने से काफी निराश हैं. इसके साथ ही उनके पास कहने के लिए भी ज्यादा कुछ नहीं है. आपको बता दें कि चहल काफी लंबे समय से आरसीबी से जुड़े थे. इसके साथ ही वह टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करते नजर आ रहे थे.
चहल का आईपीएल में प्रदर्शन
यदि युजवेंद्र चहल के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चहल ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 3,097 रन खर्च करते हुए कुल 139 विकेट हासिल किया है. इसके साथ ही चहल का 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लेना अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. चहल ने अब तक 2 बार 4 विकेट हासिल किया है.