IPL 2022 Retention : आईपीएल की सभी टीमों ने रिटेंशन कि प्रकिया पूरी कर ली है. सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. वहीं, आरसीबी ने सभी को हैरान करते हुए सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया. आरसीबी ने टीम के मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था.
आरसीबी ने 3 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
बता दें कि आरसीबी ने तय नियम के मुताबिक अपने पर्स से 33 करोड़ खर्च करते हुए टीम के 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 7 करोड़ में रिटेन किया था. इसके साथ ही आरसीबी ने युजवेंद्र चहल समेत सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. अब युजवेंद्र चहल के रिप्लेसमेंट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है.
‘राहुल चाहर को शामिल कर सकती है आरसीबी’
आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘आरसीबी को अपनी टीम में राहुल चाहर को शामिल करना चाहिए. आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल शायद मेगा ऑक्शन में नजर नहीं आए. क्योंकी लीग में पहली बार शामिल दो नई टीमें नए नियमों के मुताबिक उन्हें रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी को चहल के जगह पर ऑक्शन में राहुल चहर पर बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए है.’
‘रवि बिश्नोई हो सकते हैं ऑप्शन’
आकाश चोपड़ा का मानना है कि आरसीबी को राशिद खान नहीं मिलने वाले है. क्योंकी राशिद खान को भी आईपीएल में पहली बार खेल रही दो नई फ्रेंचाइजियों में से कोई एक उन्हें अपनी टीम में रिटेन कर ही लेगा. ऐसे में वह राहुल चाहर के अलावा रवि बिश्नोई भी उनके ऑप्शन हो सकते हैं.
युजवेंद्र चहल का आईपीएल में प्रदर्शन
यदि युजवेंद्र चहल के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चहल ने आईपीएल में अब तक कुल 114 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.59 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 3,097 रन खर्च करते हुए कुल 139 विकेट हासिल किया है. इसके साथ ही चहल का 4 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लेना अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. चहल ने अब तक 2 बार 4 विकेट हासिल किया है.