India Bowled Out Pakistan On Just 191 Runs Flood Of Memes On Social Media

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढे़र हो गई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। शार्दुल ठाकुर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए। सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सस्ते में समेटा

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को उनके सलामी बल्लेबाजों ने ठीक-ठाक शुरुआत दी। अब्दुल्लाह शफीक (20) और इमाम उल हक (36) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (50) और मोहम्मद रिजवान (49) ने इसके बाद एक अच्छी साझेदारी । हालांकि इसके बाद उनकी पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाले के बेटे ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाई जगह, दिन में मैदान में खेलता है क्रिकेट, तो रात में धोता हैं लोगों के झूठे बर्तन

सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

 

दूसरा युवराज सिंह निकला ये भारतीय क्रिकेटर, हाथों से बह रहा खून, कटी हुई हैं उँगलियाँ, लेकिन फिर भी खेल रहा वर्ल्ड कप का हर मैच